आगरा : खबर पड़ोसी जनपद आगरा से है जहाँ सोमवार को महामहिम के आगरा दौरे के दौरान उनकी फ्लीट के गुजरने के समय सैनेटरी इंस्पेक्टर मनोज , सफाई सुपरवाइजर प्रेम सिंह और सी ओ जनक सिंह में विवाद हो गया । बताया जाता हैं कि सी ओ जनक सिंह ने दोनों की पिटाई कर दी ।जिसके विरोध में सफाई कर्मियों में रोष व्याप्त हो गया और वे सी ओ जनक सिंह पर कार्यवाही की माँग करने लगे । बुधवार सुबह से ही सफाई कर्मी कूड़े के वाहन लेकर चौकी सराय ख्वाजा के सामने इकट्ठा होने लगे जिससे सड़क पर जाम के हालात हो गए । इस पर सफाई कर्मियों का पुलिस से विवाद हो गया । जिसके बाद सफाईकर्मियों ने कूड़े से भरी गाड़ियाँ पुलिस चौकी में ही खाली करना शुरू कर दिया । सफाईकर्मियों के इस रुख को देखकर पुलिसकर्मियों ने वहाँ से हटना ही मुनासिब समझा । सूचना पर आए एस पी नगर कुंवर अनुपम सिंह ने सी ओ जनक सिंह, मनोज और प्रेम चंद को बुला कर आपस मे गले मिलवाकर विवाद सुलझा दिया ।
और जब विरोध में कूड़े से भर दी पुलिस चौकी ।
0
Share.