मथुरा : ब्लॉक नौहझील से स्काउट गाइड रैली में भाग लेने जा रहे 14 वर्षीय छात्र धर्मेन्द्र की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई । बताया जाता है कि नौहझील से स्काउट गाइड रैली में भाग लेने छात्रों का एक समूह शिक्षक प्रेमचंद के नेतृत्व में गाड़ी से आ रहा था । यमुना पुल पर बनी रैलिंग से छात्र का सर टकरा गया जिससे छात्र की मौत हो गयी । एस ओ सदर जितेंद्र सिंह के मुताबिक छात्र के पिता की तहरीर लिख ली गयी है और पुलिस अग्रिम कार्यवाही करके दोषी को सज़ा दिलवाएगी ।
स्काउट गाइड रैली में भाग लेने जा रहे छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत ।
0
Share.