मथुरा : अमर कॉलोनी हत्याकांड के बाद बरसाना का रौनक हत्याकांड भी पुलिस के लिए अनसुलझी गुत्थी बन चुका है । रौनक हत्याकांड में पुलिस के रवैया से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है । इसीलिए ग्रामीणों ने आज थाना बरसाना के घेराव का ऐलान किया था । ग्रामीणों के ऐलान के बाद से ही पुलिस ने घेराव को विफल करने हेतु तैयारी शुरू कर दी थी । आज सुबह से ही पुलिस के गाड़ियां ग्रामीणों से घेराव न करने का आव्हान करती रहीं । लेकिन जब ग्रामीण मृतक के दादा मूलचंद के घर इकट्ठा होने लगे तो पुलिस ने तीन आंदोलनकारियों पदम फौजी, राजेन्द्र सिंह व महेश चंद को एहतियातन पकड़ लिया । पूरे कस्बे में भारी पुलिसबल को तैनात किया गया है ।
रौनक हत्याकांड : धरने से पहले धर दबोचे आंदोलनकारी ।
0
Share.