मथुरा : मथुरा दिल्ली रेलमार्ग के बीच डाली गई चौथी रेल लाइन को शुरु करने के लिए लाइनों का आपस मे जोड़ने का कार्य शुरू हो गया है । इस कार्य की वजह से मथुरा से दिल्ली रेल मार्ग बाधित रहेगा । रेल प्रशासन ने कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया है तो कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है । यात्रियों से निवेदन है कि 12 दिसंबर तक मथुरा दिल्ली रेल मार्ग पर रेल की पूर्व जानकारी करके ही निकलें। रेल परिचालन की अद्यतन जानकारी के लिए आप रेलवे की वेबसाइट www.trainenquiry.com की मदद भी ले सकते हैं ।
12 दिसंबर तक मथुरा – दिल्ली के बीच रेलों का आवागमन रहेगा बाधित ।
0
Share.