इलाज़ में गड़बड़ी के कारण चिकित्सक का हुआ लाइसेंस निलंबित ।

0

आगरा :  वाकया आगरा का है जहाँ इलाज़ में लापरवाही बरतना एक चिकित्सक को भारी पड़ गया । हुआ यूँ कि दयालबाग के नरेश कुमार गुप्ता ने तबियत खराब होने पर अपने पिता आर पी गुप्ता को 2014 में डॉ आशीष गर्ग के कमला नगर क्लिनिक में दिखाया । तमाम जाँच के बाद डॉ आशीष ने उन्हें बी एम हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया गया लेकिन अगले दिन उनकी मौत हो गयी । इलाज़ में लापरवाही बरतने से नाखुश परिजनों ने उत्तर प्रदेश मेडिकल काउंसिल में 2016 में शिकायत दर्ज की गई । मेडिकल काउंसिल की एथिकल कमेटी के समक्ष उपस्थित हुए डॉ आशीष गर्ग जब ई सी जी को संतोषजनक तरीके से न पढ़ पाये तो कमेटी ने उनका लाइसेंस छः महीने के लिए निलंबित कर उनके क्लिनिक को बंद करा दिया साथ ही उन्हें एस एन मेडिकल कॉलेज में हृदय रोगियों के इलाज़ को सीखने को भेज दिया ।

Share.

About Author

Comments are closed.