मथुरा : आवासीय नक्शा पास कराकर होटल संचालित करने के मामले में मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने धौलीप्याऊ स्थित होटल गुरु कृपा को सोमवार को सील कर दिया । प्राधिकरण के अधिकारी पुलिस बल के साथ दोपहर 12 बजे होटल को सील करने पहुंचे । खबर मिलते ही भाजपा के नेताओं ने मौके पर पहुंचना शुरू कर दिया । जिला महामंत्री सिद्धार्थ लोधी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सतपाल सिंह, श्याम सिंघल आदि विप्रा उपाध्यक्ष युशु रुस्तगी से मिलने पहुंचे जिस पर उन्होंने कार्यवाही को नियमानुसार बताया । इसके बाद होटल को सील करने की कार्यवाही की गई ।
राज्यधर्म से हटकर बना गुरु कृपा सील,
0
Share.