मथुरा: मथुरा वृंदावन नगर निगम के नव निर्वाचित महापौर मुकेश आर्यबंधु ने मंगलवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। जुबली पार्क के खुले मैदान में कार्यकारी जिलाधिकारी ( मुख्य विकास अधिकारी ) श्री पवन गंगवार ने शपथ ग्रहण कराई। नवनिर्वाचित महापौर ने आश्वासन दिया कि वह पारदर्शिता के साथ काम करेंगे। इसके बाद महापौर ने सभी 70 निर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम का शुभारंभ वंदेमातरम गान शुरू हुआ और करीब 45 मिनट चला। मंच पर दोनों कबीना मंत्री चौ. लक्ष्मी नारायण एवं श्रीकांत शर्मा, विधायक श्याम सुंदर शर्मा, पूरन प्रकाश व ठा. कारिंदा सिंह के अलावा नगर निगम के भाजपा की ओर से सह प्रभारी दयाशंकर सिंह, जिला प्रभारी रघुराज सिंह, जिलाध्यक्ष चौ. तेजवीर सिंह, पूर्व पालिका अध्यक्ष मनीषा गुप्ता आदि मौजूद रहे। संचालन नगर आयुक्त डा. उज्जवल कुमार ने किया।
मथुरा वृंदावन नगर निगम के पहले मेयर मुकेश आर्यबन्धु ने पार्षदों संग ली शपथ
0
Share.