राष्ट्रिय हरित टिब्यूनल (एनजीटी) ने अमरनाथ गुफा को शांत क्षेत्र घोषित कर दिया है और एक निश्चित सीमा से आगे जयकारे लगाने पर रोक लगा दी है। ट्रिब्यूनल के प्रमुख न्यायाधीश स्वतंत्र कुमार की पीठ ने कहा कि बोर्ड गुफा के आसपास बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि कोई भी दर्शनार्थी पवित्र शिवलिंग के दर्शन से वंचित न रहने पाए। साथ ही पीठ ने ये भी कहा कि भजन-कीर्तन और जयकारों के कारण गुफा की शांति तथा पारिस्थितिकी संतुलन न भंग होने पाए।
अमरनाथ गुफा शांत क्षेत्र घोषित , नहीं लगेंगे जयकारे
0
Share.