कोयला घोटाला मामले में दिल्ली की विशेष सीबीआइ अदालत में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा दोषी पाए गए हैं। उनके साथ पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता, पूर्व मुख्य सचिव अशोक कुमार बसु व कोलकाता की कंपनी विनी आयरन एंड स्टील उद्योग पर भी आरोप साबित हुए हैं। आज, गुरुवार को सभी दोषियों को अदालत सजा सुनाएगी। यह मामला झारखंड में राजहरा नॉर्थ कोयला ब्लॉक का आवंटन वीआइएसयूएल को देने में अनियमितताओं से जुड़ा है। सीबीआइ का कहना था कि कोड़ा, बसु और दो अन्य ने वीआइएसयूएल को कोल ब्लॉक आवंटित कराने के लिए साजिश रची। जांच एजेंसी ने सभी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी , 420 , 409 और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम की धारा के तहत आरोप तय किए थे।
कोयला घोटाले में मधु कोड़ा दोषी पाए गए , आज सुनाई जाएगी सजा
0
Share.