मथुरा: कोयला वाली गली होलीगेट पर दो सर्राफों की हत्या में जमानत पर चल रहे आरोपी आयुष को पुलिस ने एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया है। आयुष पर आरोप है कि उसने मंगलवार की सुबह अपने पड़ोसी संजय चतुर्वेदी को जान से मारने और घर खाली करने की धमकी दी थी। पड़ोसी की तहरीर पर पुलिस ने उसे मंगलवार की रात बस स्टैंड के समीप गिरफ्तार कर लिया । बता दें कि इसी वर्ष मई माह में कोयला वाली गली होली गेट पर सर्राफ के यहां लूट का विरोध करने पर डेंपियर नगर निवासी मेघ अग्रवाल, मयंक चेन के मालिक विकास अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। भरे बाज़ार लूट और हत्या के इस मामले की गूँज लखनऊ तक पहुँची थी जिसके बाद मंत्री से लेकर अफसर तक इस मामले को खोलने के लिए लग गए थे। घटना में पुलिस ने मुठभेड़ में रंगा गैंग के सदस्यों को चौबिया पाड़ा से गिरफ्तार किया था। इस मामले में पुलिस ने कुल 10 लोगों को आरोपी बना जेल भेजा था जिनमे से एक आरोपी ने खुदकशी कर ली थी। बाद में सर्राफा हत्याकांड में आयुष और लखन को उच्च न्यायालय से जमानत मिल गई थी। इन दिनों वह जमानत पर चल रहा था।
चर्चित सर्राफा हत्याकाण्ड का आरोपी आयुष फिर गिरफ्तार
0
Share.