मथुरा : विभिन्न समाचार माध्यमों में भगवान श्रीकृष्ण के स्वरूप को मथुरा पुलिस के बैज में शामिल करने की खबरों का मथुरा पुलिस ने खंडन किया है । हालांकि सूत्र अभी भी इस तरह के प्रस्ताव को डीजीपी कार्यालय भेजे जाने से इंकार नही कर रहे हैं किंतु मथुरा पुलिस ने इस खबर का पूर्ण खंडन कर दिया है । मथुरा पुलिस के मुताबिक इस तरह के किसी परिवर्तन की उनके विभाग से कोई सूचना नही दी गयी है ।
मथुरा पुलिस की वर्दी पर भगवान श्रीकृष्ण के बैज की खबर से मथुरा पुलिस का इंकार
0
Share.