आगरा : खबर आगरा के बाह कस्बे से है जहाँ एक महिला मंजू का पति विजय किन्नरों के साथ ढोलक बजाने का काम करता था। मंजू अपने पति विजय को किन्नरों से मुक्त कराने हेतु कई बार पुलिस में शिकायत कर चुकी थी। गुरुवार की सुबह जब मंजू ने किन्नरों के साथ अपने पति विजय को देखा तो उसका पारा चढ़ गया और वो अपने पति को किन्नरों से मुक्त कराने के लिए उनसे भिड़ गई। थाने के सामने जमकर खींचतान हुई जहाँ पुलिस को भी बीच बचाव कराने में अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद दोनों पक्ष फिर हाईवे पर भिड़ गए जिसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। पुलिस ने महिला के छोटे बच्चों को देखते हुए छोड़ दिया वही किन्नरों का शांति भंग में चालान कर दिया।
पति को किन्नरों से मुक्त कराने के लिए भिड़ गई महिला
0
Share.