बच्चों के साथ जमीन पर बैठे साँसद रामशंकर कठेरिया

0

आगरा : अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष और साँसद राम शंकर कठेरिया जगदीशपुरा के एक प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पहुँचे। विद्यालय में सुविधाओं का अभाव देखकर साँसद कठेरिया का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया। विद्यालय भवन जर्जर हालत में था , बच्चे खुले में जमीन पर बैठकर पढाई कर रहे थे , शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं थी, हर तरफ गन्दगी का आलम था। इस सबको देखकर गुस्साए कठेरिया ने साथ चल रही बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता से कारण पूछा जिसका संतुष्टिपूर्ण जवाब न मिलने से आहत कठेरिया वहीं बच्चों के साथ जमीन पर बैठ गए। साँसद कठेरिया के यूँ जमीन पर बैठते ही अधिकारियों के हाथ पाँव फूल गए। वहीं कुछ लोगों ने अफवाह उड़ा दी कि साँसद कठेरिया अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुँचे तो कठेरिया ने व्यवस्थाओं में सुधार के लिए 15 दिन का समय दिया जिसके बाद वो जमीन से उठ गए। धरने की बात से सांसद ने इंकार करते हुए कहा है कि वे सुविधाओं के अभाव को देखते हुए बच्चो से बात करने हेतु बच्चो के साथ ही जमीन पर बैठ गए थे।

Share.

About Author

Comments are closed.