वृन्दावन : क्रिसमस और नववर्ष की छुट्टियों में अगर आपका वृन्दावन आने का कार्यक्रम है तो आपको ध्यान रखने वाली बात ये है कि यातायात पुलिस ने आपकी सुविधा और ट्रैफिक जाम से बचने के लिए २५ दिसंबर से २ जनवरी तक बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। छटीकरा से आने वाले वाहनों को रुकमणी विहार की मल्टी स्टोरी पार्किंग में खड़ा कराया जायेगा। मथुरा से आने वाले वाहनों को सौ शैय्या अस्पताल के सामने वाली पार्किंग में जगह दी जाएगी, यमुना एक्सप्रेस वे से आने वाले वाहनों को दारुक पार्किंग एवं छोटे वाहन जयपुर मंदिर के सामने वासुदेव पार्किंग में खड़े किये जायेंगे। पूरे नगर में 21 पॉइंट बनाये जायेंगे जहाँ बैरियर लगाकर वाहनों को नियंत्रित किया जायेगा।
क्रिसमस और नववर्ष की छुट्टियों में वृन्दावन आ रहे हैं तो रखिये इन बातों का ध्यान
0
Share.