पुलिस की कार्यशैली से आजिज़ आ बुजुर्ग ने दी आत्मदाह की धमकी

0

मथुरा : थाना कोतवाली के नगला पाइसा निवासी गिरधारी लाल पाठक ने ए डी एम कानून व्यवस्था रमेश चंद्र को शिकायती पत्र सौंपा। इस शिकायती पत्र में अवगत कराया गया कि वह वेणुनाथ भवन ट्रस्ट का ट्रस्टी है। वह एक दिव्यांग एवं 61 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक हैं। किन्तु बंगाली घाट पुलिस द्वारा उनके खिलाफ झूठा मुकदमा पंजीकृत कर मिली भगत से उनकी संपत्ति पर कब्ज़ा कराए जाने का आरोप लगाया। पत्र में आग्रह किया गया कि उनके खिलाफ लगे आरोपों की जांच आईपीएस अधिकारी द्वारा कराया जाये जिससे उसे न्याय मिल सके अन्यथा वे और उनका परिवार 26 जनवरी को मुख्यमंत्री निवास पर आत्मदाह को मजबूर होगा।

Share.

About Author

Comments are closed.