अनेकता में एकता , हर २० मील पर बदलती भाषा और पानी लेकिन फिर भी देश एक , हिंदुस्तान। जी हाँ , हमारी वतन परस्ती , देश प्रेम हमें एकता के सूत्र में पिरोये रखता है। ऐसी ही एक मिसाल भारत पाकिस्तान सीमा पर स्थित सादकी चौकी पर बीएसएफ के जवान द्वारा विजय दिवस के दिन देखने को मिली। दरअसल हुआ यूँ कि रिट्रीट सेरेमनी के बाद राज्यपाल जब जवानों से बातें करने लगे तो अचानक उन्होंने एक जवान ऐ के मीणा से पूछा ‘ कहाँ से हो जवान ? ‘ जवान ने इसके प्रत्युत्तर में कहा कि हिंदुस्तान से हूँ श्रीमान। कुछ पल के लिए राज्यपाल ठिठके लेकिन फिर उनका सीना भी गर्व से चौड़ा हो गया।
हिंदुस्तान से हूँ श्रीमान
0
Share.