मथुरा : श्री कृष्ण जन्मस्थान पर 23 अक्टूबर को पार्किंग के समीप एक लावारिस बैग सुरक्षा बलों को प्राप्त हुआ था जिसकी तलाशी पर उसके भीतर कपडे , पचास हज़ार रुपये नकद और एक पहचान पत्र प्राप्त हुआ था। सुरक्षा कर्मी ने ईमानदारी बरतते हुए वो बैग एस पी सुरक्षा को जमा करा दिया। पहचान पत्र से बैग के मालिक की शिनाख्त की गई तो पता चला कि बैग उत्तरी त्रिपुरा के मदन मोहन शर्मा का है इस पर उत्तरी त्रिपुरा के पुलिस स्टेशन को सूचित कर दिया गया। सूचना मिलने पर मदन मोहन शर्मा मथुरा आये और इस बैग को पर्याप्त जानकारी लेने के बाद बैग के मालिक मदन मोहन शर्मा को सौंप दिया। बैग मिलने के बाद मदन मोहन शर्मा ने मुक्त कंठ से मथुरा पुलिस की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वे मथुरा दर्शन को आये थे और उनका ये बैग गलती से यही छूट गया।
ईमानदारी आज भी ज़िंदा है
0
Share.