मथुरा : घटना आगरा मंडल के अति व्यस्त दिल्ली – आगरा रेल ट्रैक की है जहाँ सोमवार सुबह दीनदयाल धाम स्टेशन पर रेल की पटरी टूटी पाई गई। बताया जाता है कि गेट मैन द्वारा रात को ही उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई थी किन्तु फिर भी कोई ख़ास कदम नहीं उठाये गए। वहीं पूरी रात कई गाड़ियाँ इसी टूटी पटरी से होकर गुजरती रहीं। सुबह अधिकारीयों को होश आया तो गाड़ियाँ कॉशन लेकर धीरे धीरे गुजारी गईं। इस बात को लेकर स्थानीय नागरिकों में रोष व्याप्त है।
टूटी पटरी से निकलती रहीं ट्रेन, सोते रहे अधिकारी
0
Share.