छात्र के उत्पीड़न की शिकायत पर सेक्रेड हार्ट स्कूल प्रबंधन और प्रधानाचार्या तलब

0

मथुरा : नगर के एक प्रतिष्ठित स्कूल सेक्रेड हार्ट स्कूल में शिक्षिका द्वारा छात्र के उत्पीड़न पर स्कूल प्रबंधन द्वारा कार्यवाही न किये जाने का मामला सामने आया है। दरअसल मयंक चतुर्वेदी का बेटा कौस्तुभ सेक्रेड हार्ट स्कूल में कक्षा छः का छात्र है। कौस्तुभ ने स्कूल से वापस आकर अपने परिजनों से शिकायत की कि विद्यालय की एक शिक्षिका उसे अनावश्यक रूप से उत्पीड़ित करती है , कक्षा में अनावश्यक रूप से खड़े रहने की सजा दे देती हैं। मानसिक रूप से परेशान छात्र ने आज़िज़ आकर स्कूल जाने से ही मना कर दिया जिसके बाद मयंक चतुर्वेदी ने विद्यालय की प्रधानाचार्या से शिकायत की। बार बार शिकायत का भी विद्यालय प्रबंधन द्वारा संज्ञान न लेने पर मयंक ने जिलाधिकारी के यहाँ शिकायत दर्ज करा दी। जिस पर कार्यवाही करते हुए अपर जिला अधिकारी कानून व्यवस्था रमेश चंद्र ने दोनों पक्षों को नोटिस जारी कर दिया। बुधवार को दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपर जिला अधिकारी ने विद्यालय प्रबंधन को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि इस मामले में फिर से शिकायत नहीं आनी चाहिए और अगर ऐसी शिकायत आई तो फिर प्रशासन को इसमें मज़बूरन दखल देना पड़ेगा ।

Share.

About Author

Comments are closed.