वाल्मीकि समाज द्वारा सलमान – शिल्पा का विरोध , ‘ टाइगर जिन्दा है ‘ पर पथराव

0

आगरा : खबर आगरा से है जहाँ सलमान – शिल्पा के कथित अभद्र बयान से आहत वाल्मीकि समाज के सैकड़ों युवाओं द्वारा सलमान की नई फिल्म ‘ टाइगर जिन्दा है ‘ का विरोध किया गया। वाल्मीकि समाज के लोगों का आरोप है कि सलमान – शिल्पा ने एक टीवी चैनल पर जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया जिसका वे विरोध करते हैं। वाल्मीकि समाज के सैकड़ों युवा संजय प्लेस स्थित एक सिनेमा हॉल पहुँच गए जहाँ सलमान की नई फिल्म लगी थी। उन्होंने वहाँ जमकर विरोध किया, फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए गए, टिकट काउंटर भी बंद करा दिया गया। समाज के युवकों का गुस्सा यही नहीं थमा बल्कि उनके द्वारा कथित तौर पर कूड़े का ढेर सिनेमा हॉल के सामने लगा दिया गया। कुछ लोगों द्वारा सिनेमा हॉल पर पथराव की भी खबर है। हालांकि वाल्मीकि समाज कल्याण संघ के अध्यक्ष दिलीप उत्साही ने उनके लोगों द्वारा पथराव किये जाने की खबर को गलत बताया और कहा कि ये हरकत कुछ असामाजिक तत्वों की है। उनका प्रदर्शन पूर्णतः शांति पूर्ण है। सिनेमा हॉल के मैनेजर के द्वारा पुलिस में तहरीर दे दी गई है।
वहीं फतेहपुर सीकरी से भी सलमान – शिल्पा के विरोध की खबर आ रही हैं जहाँ राष्ट्रीय हिन्द सेना के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर सलमान का पुतला फूँका और कहा कि हिन्दुओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

Share.

About Author

Comments are closed.