सीबीआइ की विशेष अदालत द्वारा दोषी घोषित किये जाने के बाद लालू प्रसाद यादव को बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल ले जाया गया। अदालत द्वारा दोषी घोषित किये जाने के बाद से ही लालू यादव के समर्थक आक्रोशित हो गए और उन्होंने अदालत परिसर के बाहर ही नारेबाजी शुरू कर दी। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को कड़ी सुरक्षा में जेल ले जाया गया। लालू यादव जेल में कैदी नंबर 3351 बने हैं। लालू यादव के साथ इस सेल में विधायक संजीव सिंह, पूर्व मंत्री गोपाल कृष्ण उर्फ राजा पीटर व लालू यादव के पडोसी एवं पूर्व विधायक कमल किशोर भगत हैं । जेल में लालू को खाने में पालक का साग व रोटियां दी गईं।
चारा घोटाले में लालू दोषी घोषित , बने कैदी नंबर 3351
0
Share.