ये कोई काल्पनिक घटना नहीं है बल्कि ये हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सफलता और परिश्रम की कहानी है। मंडी जिले के सिराज क्षेत्र के निवासी जयराम ठाकुर विषम आर्थिक परिस्थितियों से जूझते हुए आज हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं। जयराम ठाकुर के पिता जेठू राम कुशल कुर्सी कारीगर थे लेकिन उनके बेटे जयराम ने अपनी राजनीतिक प्रतिभा को यूँ निखारा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुँच गए। जयराम छात्र जीवन से ही जुझारू प्रवृत्ति के थे। वल्लभ कॉलेज में जब वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के लिए संघर्ष कर रहे थे तब वे कॉलेज परिसर से सटी मामू टी स्टाल पर घंटो बैठे रहते थे। आंदोलन की रूप रेखा वही से बनाई जाती थी। मामू टी स्टाल के मालिक दीनानाथ ने अनुसार जयराम ने गरीबी को बड़े करीब से देखा है। आज भी मामू टी स्टाल में जयराम के पोस्टर लगे हैं जिनके नीचे लिखा है ‘ मेरा सिराज मेरा सम्मान। ‘
पिता बनाया करते थे कुर्सी , बेटा बना मुख्यमंत्री
0
Share.