प्रधानमंत्री मोदी की पत्नी जसोदा बेन आई आगरा लेकिन ताज के दीदार से मयस्सर

0

आगरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदा बेन अलवर से फ़िरोज़ाबाद , फ़िरोज़ाबाद की नव निर्वाचित मेयर नूतन राठौर के सम्मान समारोह में शामिल होने आई थी। इसी बीच वे कुछ समय ट्रांस यमुना के प्रमोद राठौर के यहाँ रुकी। अचानक बने इस कार्यक्रम और वहाँ आई पुलिस की गाडी से आस पास के लोगों में खलबली मच गई। लेकिन पुलिस ने बताया कि कोई वी आई पी आ रहा है लेकिन कौन आ रहा है ये गुप्त ही रखा गया ? इस पर इलाके में लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। हालांकि पुलिस ने जसोदा बेन के आगमन को पूर्णतः गुप्त बनाये रखा। जसोदा बेन यहाँ कुछ देर रुकी और ताज के दीदार का समय पूछा लेकिन तब तक ताज को देखने का समय ख़त्म हो चुका था जिसके बाद अल्पाहार लेकर जसोदा बेन अलवर रवाना हो गई।

Share.

About Author

Comments are closed.