मुख्यमंत्री योगी अयोध्या में दीपावली मनाने के बाद बरसाना में खेलेंगे होली

0

बरसाना : 24 फरबरी से आयोजित होने वाली विश्वप्रसिद्ध बरसाना की लठामार को प्रदेश की योगी सरकार भव्य रूप देने का प्रयास कर रही है जिसमे लगभग 60 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। इस होली में मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री यहाँ करीब छः घंटे रहेंगे और पिचकारी से श्रद्धालुओं पर रंग बरसायेंगे। हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा की जाएगी और प्रसाद में लड़डू और गुलाल वितरित किया जायेगा। इन सभी योजनाओं को अमली जामा पहनाने सूबे के प्रमुख सचिव पर्यटन अवनीश अवस्थी रविवार को मथुरा पहुँचे। उन्होंने कैबिनेट मंत्री चौ लक्ष्मीनारायण और स्थानीय सांसद हेमा मालिनी से इस सन्दर्भ में गहन चर्चा की। इस दौरान ब्रज तीर्थ विकास परिषद् के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्र , जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र , एसएसपी स्वप्निल ममगई के अलावा पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।

Share.

About Author

Comments are closed.