मेरठ के मेडिकल कॉलेज में एम्बुलेंस में ढोयी गई शराब ,

0

मेरठ : डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं और डॉक्टरी का पेशा एक बहुत ही सम्मानित पेशा माना जाता रहा है जहाँ हम डॉक्टरों से उच्च संस्कारों की अपेक्षा रखते हैं। लेकिन मेरठ के मेडिकल कॉलेज में कुछ ऐसा हुआ कि सब भौचक रह गए। दरअसल लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के 1992 बैच के उत्तीर्ण डॉक्टरों का सिल्वर जुबली समारोह मेडिकल कॉलेज प्रांगण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की भव्यता को चार चाँद लगाने को शराब के स्टाल लगाए गए जिन पर महिला बार टेंडरों ने डॉक्टरों के लिए जाम बनाये। यही नहीं कार्यक्रम में रशियन बेले डांसरों के नृत्य पर भी डॉक्टरों ने जमकर ठुमके लगाये। यहाँ तक तो ठीक है लेकिन सबसे अजीब बात तो ये है कि गंभीर किस्म के मरीजों को लाने ले जाने वाली एम्बुलेंस को भी शराब ढोये जाने के लिए इस्तेमाल किया गया। मामले की शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय को मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज अपने स्तर से मामले की जाँच में जुट गया है। यहाँ बता दें कि आयोजकों द्वारा आबकारी विभाग से और प्रशासन से कार्यक्रम की अनुमति ली गई थी।

Share.

About Author

Comments are closed.