उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल यादव ने फिर 2017 की हार में समाजवादी कुनबे में हुई कलह हो जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि अगर चुनाव पूर्व इस तरह की बातें नहीं होती तो समाजवादी पार्टी की सरकार होती। शिवपाल यादव जसवंतनगर के ग्राम सैमरा में किसान ग्रामीण गोदाम के उद्धघाटन कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वे अपने राजनीतिक विकल्प की घोषणा बहुत जल्दी करेंगे इसके लिए वे पूरी तैयारी करने में लगे हैं। उन्होंने ये भी कहा की 2019 के लोकसभा के चुनावों में उनकी भाजपा से सीधी टक्कर होगी। उन्होंने किसानों के हालत पर भी चर्चा करते हुए कहा कि आज किसान को आलू सडकों पर फेंकने को मज़बूर होना पड़ रहा है।
शिवपाल ने फिर कहा , राजनीतिक विकल्प की घोषणा जल्द
0
Share.