एकतरफा इश्क़ में छेड़छाड़ का विरोध करने पर सिरफिरे आशिक़ ने छात्रा को मारी गोली

0

मथुरा : योगी सरकार ने सत्ता संभालते ही एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन किया था तब लगा था कि प्रदेश में महिलाओं से छेड़छाड़ के मामलों में कमी आएगी लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है। मंगलवार को भी जिस छात्रा को शोहदे द्वारा गोली मारी गई वह भी छेड़छाड़ से प्रताड़ित थी। छेड़छाड़ से छात्रा इस कदर आज़िज़ थी कि वो विद्यालय भी अपनी माँ के साथ ही आया जाया करती थी। मंगलवार को माँ के घर पर न होने पर ही वह अकेली विद्यालय जा रही थी और तभी शोहदों ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी जिसका विरोध करने पर छात्रा को गोली मार दी गई। दरअसल 11 वीं की छात्रा पैदल स्कूल जा रही थी तभी बाइक पर आये दो युवकों ने उसे रोक लिया और छेड़छाड़ करने लगे। छात्रा ने जब विरोध किया तो उसे गोली मार दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ से उसे नयति में रेफर कर दिया गया जहाँ छात्रा की गोली तो निकाल दी गई लेकिन उसकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।
छात्रा के भाई का कहना है कि युवक ने आठ माह पहले भी छात्रा को एक पत्र दिया था जिसको लेकर दोनों पक्षों के परिजनों ने आपस में समझौता करा दिया गया था। इसी वजह से कोई रिपोर्ट दर्ज़ नहीं कराई गई। छात्रा के भाई ने जीतू और एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज़ कराई है। एसएसपी स्वप्निल ममगई के अनुसार दोनों हमलावर जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Share.

About Author

Comments are closed.