नव वर्ष पर हेलीकाप्टर से कर सकेंगे वृन्दावन की परिक्रमा

0

नव वर्ष के मौके पर ठाकुर बांके बिहारी जी की शरण में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुश खबरी है कि वे अब हेलीकाप्टर से वृन्दावन धाम के दर्शन कर सकेंगे। आगरा की जेट स्टार एयर चार्टर्ड हेलीकाप्टर सर्विसेज श्रद्धालुओं को ये सेवा मुहैय्या कराएगी। कंपनी के मुताबिक वृन्दावन की परिक्रमा का किराया मात्र रु 4000 होगा और परिक्रमा पूर्ण करने में तकरीबन आठ मिनट का समय लगेगा। कंपनी के निदेशक ने बताया कि उनकी योजना गोवर्धन की हेलीकाप्टर से परिक्रमा लगवाने की भी है जिसकी अनुमति मिलते ही किराया आदि तय किया जायेगा।

Share.

About Author

Comments are closed.