मथुरा : गुरुवार को मथुरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली जब स्कूल जाते समय छात्रा को गोली मारने वाले सिरफिरे को गिरफ्तार कर लिया। छात्रा को गोली मारने वाला अपराधी नाबालिग बताया जा रहा है। उसने कबूला कि लड़की के परिजनों द्वारा उसकी की गई पिटाई का वो बदला लेना चाहता था इसीलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया। बता दें कि हाईवे थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक युवक द्वारा स्कूली छात्रा को गोली मार दी गई थी। मामला छात्रा के साथ छेड़छाड़ का था इसीलिए पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अपराधियों को धर दबोचा। वहीं निजी अस्पताल में भर्ती घायल छात्रा की गोली ऑपरेशन करके निकाल दी गई और अब उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
छेड़छाड़ के विरोध में छात्रा को गोली मारने वाला सिरफिरा पुलिस गिरफ्त में ,
0
Share.