आगरा : आगरा के पॉश इलाके जयपुर हाउस में एक सर्राफ राकेश मित्तल के घर दिन दहाड़े हुई डकैती की घटना जहाँ अपराधियों का सूबे में बेख़ौफ़ वारदात करने की बानगी बयान करती है वहीं दूसरी तरफ पुलिस की अकर्मण्यता की तरफ भी इशारा करती है। दरअसल वारदात के बाद जब बदमाश परिजनों को घर में बंद कर गए तो सर्राफ के पुत्र डॉ आशीष ने डायल 100 सेवा को 16 बार कॉल किये किन्तु उत्तर प्रदेश पुलिस की इस महत्वाकांक्षी सुरक्षा योजना से उनका संपर्क तक नहीं हो पाया। डॉ आशीष के अनुसार उन्होंने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी को भी फ़ोन किया किन्तु वहां भी उनका कॉल रिसीव नहीं किया गया। जिसके बाद उन्होंने अपने परिजनों से संपर्क किया तब जाकर उनके परिजन और दुकानदार मौके पर पहुँचे। डॉ आशीष की इन बातों नें उत्तर प्रदेश सरकार के सुरक्षा सम्बंधित तमाम दावों की कलई खोलकर रख दी है।
मुख्यमंत्री जी , पुलिस की डायल 100 सेवा 16 बार में भी नहीं सुनती
0
Share.