मेरठ : दिल्ली रोड स्थित राजकमल एन्क्लेव निवासी संजीव मित्तल के घर पुलिस ने छापेमारी में रु 25 करोड़ की पुरानी करेंसी बरामद की है। बताया गया है कि संजीव मित्तल एक बिल्डर हैं और वे इस पुरानी करेंसी को बदलकर नई करेंसी लेना चाहते थे। छापामारी में बिल्डर संजीव मित्तल फरार हो गया जबकि उसके तीन कर्मचारियों को पुलिस ने धर दबोचा है। पकडे गए कर्मचारियों ने बताया है कि वे पार्टियों को केवल नोट दिखाने का कार्य करते थे बाकि पैसा कहाँ से आया और कहाँ जाना था इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
बिल्डर से 25 करोड़ की पुरानी करेंसी बरामद
0
Share.