आगरा / मथुरा : शनिवार को घना कोहरा सड़कों पर काल बनकर आया। घने कोहरे के चलते यमुना एक्सप्रेसवे पर तकरीबन आधा दर्ज़न वाहन आपस में दुर्घटनाग्रस्त हो गए जिसमें २ लोगों की मौत हो गई और ३ लोग घायल हुए। वहीँ आगरा के सैंय्या – खेरागढ़ मार्ग पर भी सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मृत्यु हो गई। मथुरा भरतपुर मार्ग पर भी वाहनों के आपस में टकराने की खबर है।
घना कोहरा बना जानलेवा , दुर्घटनाओं में ३ की मौत १६ घायल
0
Share.