जी एल ए के छात्र ने प्रस्तुत किया बुलेट प्रूफ जैकेट पर शोध पत्र

0

मथुरा : जिले की नामचीन यूनिवर्सिटी जी एल ए के एम टेक मैकेनिकल के एक छात्र ने देश के रक्षकों के लिए इस्तेमाल में आने वाली बुलेट प्रूफ जैकेट पर शोध पत्र प्रस्तुत किया है। छात्र आदेश शर्मा ने अपने शोध पत्र “मैटेरियल्स टुडे : प्रोसेसिंग ” में बताया कि अगर बुलेट प्रूफ जैकेट में केवलर की जगह स्पाइडर सिल्क का प्रयोग किया जाए तो इससे जैकेट के वजन को काफी कम किया जा सकता है।

Share.

About Author

Comments are closed.