मथुरा : यूँ तो जेल की दीवारों को इतना सख्त बताया जाता है कि यहाँ कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता किन्तु मथुरा जिला जेल से ३ कैदियों का फरार हो जाना जेल सुरक्षा के तमाम दावों की पोल जरूर खोलता है। ये पहले मौका नहीं है जब मथुरा की जिला जेल से कोई कैदी भागा हो इससे पहले 2010 में यहाँ से चार कैदी फरार होने में कामयाब हो चुके हैं जबकि 2015 में जेल के भीतर गैंगवार भी हो चुका है। जिला जेल की बैरक संख्या 17 में निरुद्ध राहुल कुशवाहा चोरी के कई मामलों में आरोपी था तथा काफी शातिर किस्म का अपराधी था। प्रशासन को संदेह है कि उसने ही जेल से भागने की सारी योजना बनाई होगी। उसके साथ जेल से भागने की वारदात में जानलेवा हमले का आरोपी संजय और एन डी पी एस में निरुद्ध कलुआ भी शामिल था। डी आई जी जेल संजीव त्रिपाठी ने मौके पर पहुँच मामले की छानबीन की। मामले में चार बंदियों के अलावा वार्डन पर भी मुकदमा दर्ज़ कराया गया है।
मथुरा जिला जेल से ३ कैदी फरार
0
Share.