कलियुगी पत्नी ने प्रेमी संग मिल पति की कैसे की निर्मम हत्या , पढ़िए विस्तृत रिपोर्ट में

0

मथुरा : सनातन धर्म में पति पत्नी का संबंधो की डोर केवल एक जन्म की नहीं बल्कि सात जन्मों तक बंधी होती है लेकिन मथुरा के शिवनगर तैयापुर निवासी कलियुगी पत्नी मीना ने अवैध संबंधों की खातिर अपने प्रेमी संग मिलकर अपने पति पप्पू का क़त्ल कर दिया। दरअसल मीना का प्रेम प्रसंग ग्राम डहरुआ निवासी मुरारी से चल रहा था और पति इन संबंधों में बाधक बन रहा था। दोनों ने मिलकर पप्पू को रास्ते से हटाने की साज़िश रची। मीना ने बताया की साज़िश के तहत रविवार रात्रि को उसने अपने पति पप्पू के पैर पकड़े और उसके प्रेमी मुरारी ने रस्सी से पप्पू का गला दबा दिया। दम घुटने से पप्पू की मौत हो गई। मीना का प्रेमी मुरारी अभी फरार चल रहा है जिसको गिरफ्त में लेने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

Share.

About Author

Comments are closed.