फरार कैदियों के लिए क्या बना संजीवनी , पढ़िए रिपोर्ट

0

मथुरा : मथुरा जिला जेल से विगत दिनों तीन कैदी जेल की दीवार फाँदकर फरार हो गए थे जिनको लेकर तलाश जारी है। पुलिस ने जेल के सी सी टी वी की फुटेज निकलवाई तो कैमरे की जद में कैदी न आकर केवल कोहरा ही दिखाई पड़ा। दरअसल जिला जेल में लगे कैमरे पुरानी तकनीक पर आधारित होने की वजह से घने कोहरे में काम नहीं कर सके। जेल प्रशासन ने नए सी सी टी वी कैमरे लगवाने की कबायद शुरू कर दी है। सूत्रों की मानें तो कैदियों ने जेल से फरार होने की तैयारी दीपावली पर ही कर ली थी। घटना का मास्टरमाइंड राहुल ने दीपावली पर साफ़ सफाई में सहयोग कर जेल के कोने कोने की जानकारी जुटा ली थी। शक जताया जा रहा है कि उसी ने गौदाम से लकड़ी उठाई होगी जिसकी मदद से कैदी जेल की दीवार फलाँगने में कामयाब हो सके। वही पुलिस फरार कैदियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है किन्तु अभी तक उसे कोई कामयाबी नहीं मिली है।

Share.

About Author

Comments are closed.