दिल्ली : भागलपुर बिहार निवासी नवदीप दिल्ली के पटेल नगर क्षेत्र में किराये पर रहता था। वह एक होनहार छात्र था। उसने कोलकाता से इंजीनियरिंग की पढाई करने के बाद डेढ़ साल मर्चेंट नेवी में काम भी किया जिसके बाद स्वीडन से एम टेक की पढाई की। 2017 में वह भारत आया था तथा रिसर्च के क्षेत्र में जाने के लिए पी एच डी की तैयारी कर रहा था। नवदीप के माता पिता और भाई इंजीनियर हैं और संयुक्त अरब अमीरात में रहते हैं। नवदीप कुछ समय से डिप्रेशन में था और उसके आत्महत्या का ज़िक्र अपने माता पिता से भी किया था जिसके बाद नवदीप के मामा उसे बुराड़ी स्थित अपने आवास ले आये जहाँ उसने रविवार को दूसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। नवदीप के पास से दो पेज का सुसाइड नोट भी मिला है साथ ही उसके पास ” लाइफ आफ्टर डेथ ” नामक पुस्तिका भी मिली है। सुसाइड नोट में उसने मरने के बाद जीवन के रहस्य और उसके आगे क्या होता है को जानने की चर्चा की है।
मौत के बाद का रहस्य जानने को होनहार इंजीनियर ने की आत्महत्या
0
Share.