कलियुगी पत्नी ने प्रेमी संग मिल पति को मौत के घाट उतारा, फिर उसके जिस्म के कर दिए टुकड़े टुकड़े , पढ़िए दिल दहला देने वाली वारदात

0

आगरा : आगरा में इश्क़ में अंधी महिला द्वारा अपने पति की न केवल हत्या बल्कि पति के शव के कई टुकड़े करने का भी कारनामा प्रकाश में आया है। दरअसल आगरा के एत्मादौल्ला थाना क्षेत्रान्तर्गत टेडी बगिया निवासी विनोद प्रजापति की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी किशन मल्लाह उर्फ़ किशन नारायण के संग मिलकर की। दोनों ने पुलिस पूछताछ में कबूला कि मृतक विनोद को एक होटल में खाना खिलाने के बाद शराब में नशे की गोली मिला दी थी। उसके बेहोश होने के बाद प्रेमी किशन और उसने मिलकर अपने पति का गला दबा दिया। पति की हत्या के बाद किशन ने अपने चचेरे भाई की मदद से एक टेम्पो में डाला और टूंडला के मोहम्मदाबाद के शमशान के पास की झाड़ियों में शव के कई टुकड़े कर दिए। बर्बरता के इस कृत्य में प्रेमी का साथ मृतक की पत्नी ने भी दिया। शव के टुकड़े करने के बाद दोनों टुकड़ों को रास्ते में फेंकते चले गए ताकि पुलिस को उन पर शक न हो। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

Share.

About Author

Comments are closed.