मथुरा : नगर मजिस्ट्रेट एवं सी ओ नगर द्वारा सिविल जज जूनियर डिवीज़न में बाँके बिहारी जी के दर्शन के समयावधि के बढ़ाये जाने की याचिका दाखिल की थी जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा आपत्तियाँ मांगी गई थी। सेवायतों एवं कुछ श्रद्धालुओं द्वारा इस मामले में अपना विरोध दर्ज़ कराया था। मामले की सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों ने गुरुवार को अपना पक्ष रखा। समय बढ़ाने का विरोध करते हुए अधिवक्ता दिनेश चंद्र शर्मा ने वर्षों से चली आ रही परंपराओं के टूटने का हवाला दिया। डी जी सी प्रशासन बद्री प्रसाद ने न्यायालय से आग्रह किया कि 23 दिसंबर से अब तक के सी सी टी वी फुटेज और सेवा रजिस्टर कोर्ट में तलब किये जाए। न्यायालय द्वारा मामले की सुनवाई के लिए अगली तिथि 8 जनवरी नियत की है।
बाँके बिहारी जी के दर्शन का समय बढ़ाने वाली याचिका पर हुई सुनवाई
0
Share.