मथुरा जेल से फ़रार हुए तीन बंदियों पर जेल प्रशासन ने घोषित किया ईनाम , जानिये क्या है ईनाम राशि

0

मथुरा : मथुरा की जिला जेल से तीन शातिर कैदी दीवार फाँदकर फ़रार हो गए जिनको पुलिस द्वारा अभी तक नहीं पकड़ा जा सका है। पुलिस अपराधियों की तलाश में दबिश दे रही है लेकिन शातिर पकड़ से अभी तक बाहर हैं। जेल अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार द्वारा फरार क़ैदियों पर रु 100 का ईनाम घोषित किया है। दरअसल जेल नियमावली अभी भी अंग्रेज़ों के समय की बनाई हुई है जिसकी वजह से आज 2017 में फरार कैदियों पर घोषित रु 100 का इनाम आज के परिप्रेक्ष्य में हास्यास्पद ही प्रतीत होता है। जेल नियमावली के अनुसार इस ईनाम राशि को बढ़ाने का अधिकार आई जी जेल के पास है जो इस ईनाम की राशि को दुगुना करके रु 200 का ईनाम कर सकते हैं।

Share.

About Author

Comments are closed.