मथुरा में बदमाशों के हौंसले बुलंद , ईगल ग्राउंड के नजदीक दिन दहाड़े की लूट

0

मथुरा : मथुरा में बदमाशों के हौंसले किस कदर बुलंद है इस बानगी गुरुवार को शहर के अति सुरक्षित माने जाने वाले सिविल लाइन्स क्षेत्र के नजदीक व्यापारी से दिन दहाड़े 16 किलो चाँदी लूट की घटना से उजागर होता है। दरअसल सादाबाद निवासी जीतेन्द्र सिंह करीब 16 किलो चाँदी के घुंघरू लेकर मथुरा आ रहे थे। गोकुल बैराज से उन्होंने होली गेट आने के लिए शेयरिंग टेम्पो लिया। टेम्पो में पहले से कुछ सवारियां बैठी थी। सेना क्षेत्र स्थित ईगल ग्राउंड मोड़ पर सभी सवारी गयी और जीतेन्द्र टेम्पो में अकेले रह गए। तभी एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आये और जीतेन्द्र की कनपटी पर तमंचा लगा दिया और दूसरा बदमाश थैला छीनने लगा। जीतेन्द्र के विरोध करने पर बदमाश फायरिंग करते हुए गोकुल बैराज की तरफ भाग निकले। दिन दहाड़े शहर के अति सुरक्षित क्षेत्र माने जाने क्षेत्र में हुई लूट से सदर पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और मौके पर पहुँच कर जांच शुरू कर दी।

Share.

About Author

Comments are closed.