गोकुल बैराज मुआवज़े के मुद्दे पर फिर सडकों पर उतरे किसान

0

मथुरा : शुक्रवार को पुलिस के साथ हिंसक झड़प होने के बाद किसानों ने शनिवार को मुआवज़े के साथ शुक्रवार की झड़प के बाद हिरासत में लिए गए साथी किसानों को रिहा करने की माँग के साथ पैदल शांति मार्च निकाला। ज्ञात रहे कि शुक्रवार को मुआवज़े की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों की पुलिस के साथ हिंसक झड़प हो गई थी जिसमे चार पुलिस कर्मी घायल हो गए थे जिसके बाद पांच किसानों को भी हिरासत में लिया गया। शनिवार को अपनी मांगों को लेकर किसान भगत सिंह पार्क में इकठ्ठा हुए जिसके बाद उनको कलेक्ट्रट तक पैदल मार्च निकालना था। जिसकी अनुमति न मिलने पर किसान ट्रैक्टर ट्रॉली में इकठ्ठा होकर कलेक्ट्रट पहुँचे और नगर मजिस्ट्रेट को जिलाधिकारी के नाम पर ज्ञापन सौंपा। किसानों के साथ राष्ट्रीय लोकदल के डॉ अशोक अग्रवाल , पवन चतुर्वेदी आदि ने भी भगत सिंह पार्क पहुँच कर किसानों के समर्थन की घोषणा की।

Share.

About Author

Comments are closed.