मथुरा में पकड़ा गया कश्मीरी संदिग्ध ,

0

मथुरा : पहले लम्बे समय तक मूक बघिर बनने का नाटक , फिर तुतलाना फिर कश्मीरी भाषा का प्रयोग और फिर हिंदी , नई दिल्ली से भोपाल जा रही शताब्दी एक्सप्रेस से बिना टिकट पकडे गए कश्मीरी युवक बिलाल अहमद बानी की कुछ यही कहानी रही। युवक को जीआरपी थाने में सामान्य कैदी की तरह रखा गया लेकिन पूछताछ में उसके द्वारा संदेहास्पद व्यवहार करने पर उससे कड़ाई से पूछताछ की गई। पहले मूक बघिर का नाटक करने वाला बिलाल कड़ाई से पूछताछ में कश्मीरी बोलने लगा। फिर कश्मीरी जानने वाले जवानों की उपस्थिति में जब पूछताछ हुई तो उसने कई संदेहास्पद बयान दिए। पूछताछ में उसके घरवालों से भी बात की गई तो उन्होंने बिलाल के कई दिन पहले घर से चले जाने की बात स्वीकारी। बिलाल ने बताया कि वह अपने दो अन्य साथियों के साथ कश्मीर से दिल्ली आया था। उसके दो अन्य साथियों की तलाश में सुरक्षा बल लगे हुए हैं। बिलाल ने कई कोडवर्ड भी इस्तेमाल किये उसने कहा कि सलमान कटरीना आएंगे , लाल किला ले जायेंगे। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां उसे आगे की पूछताछ के लिए गुप्त ठिकाने पर ले गई हैं ताकि उससे आगे की पूछताछ की जा सके।

Share.

About Author

Comments are closed.