अतिक्रमण ढहाने को खूब गरजा महाबली , आज डीग गेट से कृष्णा नगर तक हटेगा अतिक्रमण

0

मथुरा : नगर निगम ने नगर में अतिक्रमण हटाने का अभियान सोमवार से शुरू कर दिया जिसके पहले चरण में जी आई सी चौराहे से डीग गेट तक अतिक्रमण हटाए गए। अवैध निर्माणों के चिन्हीकरण का कार्य निगम के इंजीनियर द्वारा पूर्व में ही कर लिया गया था। जिसके बाद सोमवार को प्रातः 11 बजे से निगम की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की। राजकीय इंटर कॉलेज के सामने स्थित एक नर्सिंग होम के नजदीक से अवैध निर्माण हटाने के बाद जब टीम रेलवे क्रासिंग के नजदीक फुटपाथ के ऊपर बनाये गए निर्माण को तोड़ने निकली तो भवन स्वामी ने खुद ही अपना निर्माण तोडना शुरू कर दिया जिसके बाद निगम की टीम आगे बढ़ गई। निगम की टीम आज डीग गेट से भूतेश्वर चौराहे होते हुए कृष्णा नगर तक अतिक्रमण हटाएगी।

Share.

About Author

Comments are closed.