वृन्दावन : महिला भागवत प्रवक्ता पर अभद्र टिप्पणी के बाद महिला और पुरुष भागवत वक्ताओं के बीच आरोप – प्रत्यारोप की स्थिति पैदा हो गई है। दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। वहीं जिस महिला भागवत वक्ता के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी की गई थी उसकी तनाव की स्थिति के बीच स्वास्थ्य ख़राब हो गया है। इसी सन्दर्भ में वृन्दावन के प्रिया निकुंज आश्रम में महिला भागवत वक्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए कनकधारा फाउंडेशन की डॉ लक्ष्मी गौतम ने कहा कि महिला भागवत वक्ता पर सोशल मीडिया पर अनर्गल कमेंट करना अनुचित है और वे उनके सम्मान की लड़ाई जारी रखेंगी। उन्होंने कहा कि भारत में नारी की पूजा की जाती है वहां उसका ऐसा अपमान सर्वदा भर्त्सनीय है ।
महिला भागवत व्यास पर अभद्र टिप्पणी से वृन्दावन में रोष ,
0
Share.