मथुरा : मथुरा जीआरपी द्वारा बिना टिकट यात्रा करने के जुर्म में पकड़ा गया युवक बिलाल वानी को पुलिस ने उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। दरअसल बिलाल की संदिग्ध हरकतों की वजह से जीआरपी का शक और गहरा गया था। उसके द्वारा कभी मूक बघिर बनाने का नाटक , कभी कश्मीरी तो कभी हिंदी का प्रयोग साथ ही बीच बीच में कोडवर्ड में बातें करना जैसे ” सलमान कटरीना आएंगे , लाल किला ले जायेंगे ” ने सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया। पुलिस बिलाल के दिल्ली स्थित होटल भी लेकर गई जहाँ उसके दो अन्य मित्र रुके थे लेकिन दोनों मित्रों के कश्मीर वापस चले जाने की वजह से कोई अहम् सुराग नहीं मिल पाया। उसके परिजनों ने आकर बताया कि बिलाल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती और उसे नशे की आदत है जिसकी वजह से उसका मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है। बिलाल के परिजनों ने बताया कि उसकी एक केमिस्ट की दुकान है और वो और उसके साथी घूमने के लिए निकले थे। बिलाल से विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने पूछ ताछ करने के बाद संयुक्त जांच में उसके खिलाफ कोई संदिग्ध साक्ष्य नहीं पाया और बिलाल को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
संदिग्ध बिलाल का नहीं मिला कोई आतंकी कनेक्शन , परिजनों के सुपुर्द
0
Share.