मंगलवार को कृष्णा नगर क्षेत्र में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

0

मथुरा : मंगलवार को नगर निगम की टीम ने कृष्णा नगर क्षेत्र में सड़क से अतिक्रमण हटाने का कार्य किया। छिटपुट विरोध के बीच निगम ने अतिक्रमण हटाने के कार्य को सफलता पूर्वक अंजाम दिया। लेकिन नगर निगम की टीम जब कृष्णा नगर स्थित एक रेस्टोरेंट पर पहुँची तो वहाँ निगम की टीम और रेस्टोरेंट कर्मियों में विवाद हो गया जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया। अपर नगर आयुक्त सुशीला अग्रवाल के अनुसार बुधवार को भी कृष्णा नगर क्षेत्र में ही अतिक्रमण हटाया जायेगा। उन्होंने जनता से अपील की कि वे स्वयं अपने अतिक्रमण हटा लें अन्यथा निगम द्वारा हटाए जाने की स्थिति में जुर्माना भी वसूला जायेगा।

Share.

About Author

Comments are closed.