मथुरा : साँसद हेमा मालिनी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के एक सीमान्त गाँव माना गढ़ी को गोद लिया है। क्षेत्रीय साँसद और प्रख्यात सिने तारिका हेमा मालिनी को अपने समक्ष पाकर ग्रामीण अभिभूत हुए बिना न रह सके। जनसभा को सम्बोधित करते हुए हेमामालिनी ने कहा कि अब माना गढ़ी की जिम्मेदारी उनकी है और वे ग्राम का सर्वांगीण विकास करायेंगी। ख़ुशी में नाचते गाते ग्रामीणों ने साँसद का स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व विधायक प्रणत पाल सिंह , भाजपा नेता एस के शर्मा , राजेश चौधरी , देवेंद्र प्रधान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
साँसद हेमा मालिनी ने लिया माना गढ़ी ग्राम को गोद,
0
Share.