मथुरा : मथुरा वृन्दावन नगर निगम की टीम आजकल सड़क और फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने के अभियान पर है। इसी अभियान के तहत शुक्रवार को निगम की टीम ने भूतेश्वर से स्टेट बैंक मार्ग से अतिक्रमण हटाए। जहाँ निगम की टीम ने एक निजी काम्प्लेक्स के बाहर बनी पार्किंग के एंगल भी हटाए साथ ही एक शोरूम द्वारा नाले को घेरकर बनायीं गई रैंप भी तोड़ी गई। साथ ही सड़क पर जनरेटर लगाने वाले लोगों से दो हज़ार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। शनिवार और रविवार के अवकाश के मद्देनज़र अगला अभियान सोमवार को चलाया जायेगा जिसके अंतर्गत स्टेट बैंक चौराहे से भरतपुर गेट तक के अतिक्रमण को चिन्हित किया गया है।
नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को भूतेश्वर – स्टेट बैंक मार्ग पर ढहाये अतिक्रमण
0
Share.