मथुरा : शुक्रवार की सुबह मथुरा नगरी देशभक्ति और तिरंगे के प्रति प्रेम की गवाह बनी जब अलग अलग क्षेत्र से आये लोग हाथ में दस हज़ार मीटर का तिरंगा थामे सड़क पर नज़र आये। सिद्ध शनि मंदिर सेवा न्यास , सेवा वाटिका फाउंडेशन , विद्याधाम मुडेसी में संत विवेकानंद को याद करने का कुछ यूँ ही अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में देशभक्तों का कारवाँ हाथ में तिरंगा थामे जसवंत सिंह भदौरिया कॉलेज से श्री गिर्राज महाराज कॉलेज तक पहुँचा। इस श्रंखला में समाजसेवियों , राजनेताओं, शनिधाम भक्तों , अध्यापकों , छात्र – छात्राओं सहित समाज के सभी वर्गों ने बढ़ चढ़ कर सहभागिता की। कार्यक्रम में देश के शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया जिनमे चंद्रशेखर आज़ाद के वंशज सुजीत आज़ाद , भगत सिंह के वंशज किरणजीत सिंह , सुखदेव के वंशज अनुज थापर , राजगुरु के वंशज सत्यशील , नेता जी सुभाष चंद्र बोस के वंशज राजश्री आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
मथुरा ने बनाई दस हज़ार मीटर लम्बी तिरंगा श्रृंखला
0
Share.